Raj Painter Bundelkhandi

Actor, Writer, Folk Artist, Other

About Artist

■ परिचय■
*जीतेन्द्र कुमार अहिरवार*
प्रचलित नाम :-"राज पेन्टर बुन्देलखण्डी"
बुन्देली मोड़ा
★माता:-श्रीमती मुलिया देवी
★पिता:-श्री सेनापत
★भाई:-गीतकार मंगलराज छतरपुरी
★जन्म स्थान:-ग्राम व पोस्ट सुकवां,नौगाँव,जिला छतरपुर,बुन्देलखण्ड, मध्य प्रदेश
पिन कोड:-471201
वर्तमान पता:-सगुनियां माफ विकासखंड जैतपुर जिला महोबा,बुंदेलखंड उत्तर प्रदेश
पिन कोड:-210423
★जन्मतिथि:-13/07/1997
★शिक्षा:- स्नातक- बी०एस०सी०(कृषि शास्त्र)
★व्यसाय/कला क्षेत्र:-पेन्टर,चित्रकार,लेखक, निर्देशन
★लेखन भाषा/बोली:-हिंदी,बुन्देली
★लेखन विधा:-गद्य और पद्य
★ पद: प्रदेश मीडिया प्रभारी (भारतीय कलाकार संघ मध्य प्रदेश)
★सम्पर्क सूत्र:-9981387270,
★ईमेल पता:-rajpainter29@gmail.com rajpainterbundelkhandi@gmail.com
★इंस्टाग्राम:- rajpainterbundelkhandi

◆उद्देश्य-बुन्देली लोक संस्कृति को बढ़ाना और समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करना और गरीब और असहाय लोगों को सबल बनाने में मदद करना बुंदेलखंड के अनछुए पहलुओं को उजागर करना,बुंदेलखंड राज्य पुनः स्थापित हो।

◆कुछ विशिष्ट सम्मान:-
◆नगर पालिका नौगाँव द्वारा 2013 मे चित्रकला में प्रथम स्थान,+शील्ड
◆नौगांव मेला महोत्सव 2014 में कवि सम्मेलन में शॉल श्रीफल से सम्मानित
◆मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 24 अगस्त 2016को लाल परेड मैदान भोपाल में मेधावी विद्यार्थी प्रोत्साहन ₹24000 नगद धनराशि व प्रशक्ति पत्र
◆खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव 2019 में सहनिर्देशक के रूप में फ़िल्म-"आक्रोश 'द् बुन्देलखंडी हीरो' और "पिता द् फाइटर"के लिये अभिनेता- अमित भार्गव द्वारा सम्मान
◆दतिया कला महोत्सव 2020 में प्रशक्ति पत्र
◆भाभा विज्ञान क्लब गोण्डा से 14 अप्रैल 2020 में ऑल इंडिया E-पोस्टर प्रतियोगिता में 1st rank के साथ Young Chang Maker सम्मान से सम्मानित
◆खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव 2020 में बुन्देली शार्ट फ़िल्म-"मास्क' के लिए अभिनेता राजेश पुरी द्वारा सम्मानित
◆12 जनवरी 2021 को बीरभूमि महोबा में "युवा उद्यमी सम्मान" में सम्मान पत्र- शाल और श्रीफल से सम्मानित
◆दतिया कला महोत्सव 2021 में शील्ड प्रशक्ति पत्र
◆विश्व जनचेतना ट्रस्ट भारत छतरपुर इकाई द्वारा विश्व हिंदी दिवस पर "शब्द रत्नाकार सम्मान से सम्मानित
◆ पं देशराज पटैरिया बुन्देली संस्कृति उत्थान समिति द्वारा उनकी पुण्य स्मृति 5 सितंबर 2021 एवं 5 सितंबर 2022 पर पं देशराज पटैरिया स्मृति सम्मान । साथ ही सोलंकी स्टूडियो टीकमगढ़ द्वारा पं देशराज पटेरिया स्मृति लेखक सम्मान
◆ओरछा कला महोत्सव अप्रैल 2025 को 'बुंदेलखंड गौरव सम्मान' से सम्मानित

कला (पेंटिंग)
बचपन से पेंटिंग करने का शौक था मेरी मां बताती है की मैं बचपन से ही मां के पैरों में लगाए जाने वाला महार (महावर रंग) से दिवालों तथा आंगन के चौका में क्योला (जली हुई लकड़ी का शेष भाग) से आकृति बनाता था। धीरे धीरे यह शौक व्यवसाय बन गया पता ही नही चला । हां थोड़ा याद है की मेने शायद पहली बार (लगभग 2010 के समय) पेंटिंग कार्य शादी विवाह में किया था जहां से मुझे महंताना के रूप में शेष बचे रंग और एक ब्रूस (कुची कलम) मिली थी इसके बाद उन्ही शेष बचे रंगो से एक और शादी विवाह पेंटिंग करके मेने 40 ₹ के रूप में पहली कमाई की। इसके बाद पेंटिंग कार्य मेरी जिंदगी का मुख्य व्यवसाय बन गया जो निरन्तर चल रहा है पेंटिंग के क्षेत्र में ।

साहित्य
2014 में नौगांव मेला महोत्सव में प्रथम कवि सम्मेलन मंचन किया।
2020 में कोविड के समय कविता "प्रकृति का नियम" लोकगीत "कोरोना से बचना है तो घर पर ही रहिए" और बुन्देली रैप सॉन्ग "लॉक डाउन का पालन करने" बहुचर्चित रहे।

सिनेमा
1.मनियांगढ़ फिल्म प्रोडक्शन कृत
बुन्देली फिल्म -"पिता द फाइटर"(2018) व "आक्रोश द बुंदेलखंडी हीरो"(2019) व बोझ द रियल लाइफ (2021) में सहनिर्देशक और सहयोगी कलाकार के रूप में कार्य किया।
2.एसएसआर फिल्म प्रोडक्शन नौगांव कृत फिल्म "तीन दीवाने"2019 (अ प्रदर्शित) में सहनिर्देशक
3. कोविड काल में शॉर्ट मूवी "मास्क"(2020) निर्माण किया
4.चाहत फिल्म प्रोडक्शन अजयगढ़ कृत "औरत कमजोर नहीं"(2020) में सहसंपादक
5. बुन्देली गज़लकार महेश कटारे सुगम जू के जीवन वृत्त पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म"हमाये दद्दा"(2020)में सहनिर्देशक और बुन्देली स्वर (voice over) दिया।
6.महाराजा छत्रसाल क्रिएशन कृत
बुन्देली फिल्म- "अकड़ बम"(2021) में कला निर्देशक व सहयोगी कलाकार के रूप में कार्य किया।

धन्यवाद
जय जय बुंदेलखंड

Experience:
10 Years
Location:
Gram or Post Sukwan, Nowgong, Chhatarpur Bundelkhand Madhya Pradesh Pin 471201