Welcome Image

Bundelkhand Film Federation

एक संस्कृति मंच जहाँ कला, कैमरा और बुंदेली आत्मा मिलते हैं।

हमाये गांव आओ जू, फिल्में बनाओ जू

Singorgarh Fort Cinematic Location

Singorgarh Fort Cinematic Location is Beautiful place for Film shooting and web series...

View Details

Sakeda Sagar : Spot of harsiddhi mandir and other place

...

View Details

Savendra Chakrawarti :ग्राम गाड़ाघाट, तहसील पटेरा जिला दमोह

एक शांत और सुंदर गाँव, जहाँ स्वच्छ जल स...

View Details

संस्था का संक्षिप्त परिचय

बुन्देलखण्ड कला संस्कृति मंच एक सामाजिक-सांस्कृतिक संगठन है, जो बुन्देलखण्ड की लोककलाओं, परंपराओं, इतिहास और सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने तथा नई पीढ़ी तक पहुँचाने के लिए कार्यरत है। संस्था संगीत, नृत्य, साहित्य, चित्रकला और लोककला के संवर्धन से जुड़ी विभिन्न गतिविधियाँ तथा आयोजन करती है। बुन्देलखण्ड कला संस्कृति मंच बुन्देलखण्ड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित, संवर्धित और प्रसारित करने के उद्देश्य से स्थापित एक अग्रणी संस्था है। हमारा मुख्य लक्ष्य इस क्षेत्र की लोककलाओं—जैसे लोकगीत, लोकनृत्य, कथा-कहानी, पारंपरिक वाद्य, चित्रकला, हस्तशिल्प और स्थानीय भाषाई साहित्य—को नई पहचान देना और उन्हें आधुनिक मंच प्रदान करना है।

Read More
Bundelkhand Film Federation Logo

संस्था लगातार ग्रामीण और शहरी दोनों स्तरों पर कलाकारों, शिल्पकारों और साहित्यकारों को जोड़ने का प्रयास करती है। कार्यशालाओं, सांस्कृतिक उत्सवों, सेमिनारों, प्रतियोगिताओं और मंचीय प्रस्तुतियों के माध्यम से हम न केवल बुन्देलखण्ड की सांस्कृतिक आत्मा को जीवित रखते हैं, बल्कि युवाओं को अपने क्षेत्र की जड़ों से जोड़ने का काम भी करते हैं।

हमारा उद्देश्य है कि बुन्देलखण्ड की कला और संस्कृति राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचे, और यहां के प्रतिभाशाली कलाकारों को उचित अवसर और पहचान मिल सके।

🌟 विजन (Vision)

बुन्देलखण्ड की कला, संस्कृति, भाषा और लोकपरंपराओं को वैश्विक पहचान दिलाते हुए एक ऐसे सांस्कृतिक समाज का निर्माण करना, जहाँ परंपरा और आधुनिकता मिलकर नई पीढ़ी को सांस्कृतिक रूप से समृद्ध बनाएँ।

🎯 मिशन (Mission)

  • बुन्देलखण्ड की लोककला, संगीत, नृत्य, साहित्य और पारंपरिक धरोहर का संरक्षण एवं संवर्धन करना।
  • ग्रामीण और शहरी कलाकारों को एक साझा मंच देकर उनकी प्रतिभा को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाना।
  • युवाओं को अपनी संस्कृति, भाषा और इतिहास से जोड़ने हेतु विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम, कार्यशालाएँ और प्रशिक्षण आयोजन करना।
  • डिजिटल माध्यमों और आधुनिक तकनीकों के द्वारा बुन्देलखण्ड की सांस्कृतिक पहचान को व्यापक रूप से प्रसारित करना।
  • समाज में कला और संस्कृति के प्रति जागरूकता, गर्व और सहभागिता की भावना विकसित करना।

📌 उद्देश्य (Objectives)

  • बुन्देलखण्ड की लोककला, साहित्य और सांस्कृतिक विरासत को दस्तावेज़ीकरण, प्रशिक्षण और प्रस्तुतियों के माध्यम से संरक्षित करना।
  • स्थानीय कलाकारों, शिल्पकारों, लेखकों और युवा प्रतिभाओं को अवसर, संसाधन और उचित मंच उपलब्ध कराना।
  • लोकभाषाओं — विशेषकर बुन्देली — के उपयोग, अध्ययन और प्रचार को बढ़ावा देना।
  • सांस्कृतिक उत्सवों, प्रतियोगिताओं, प्रदर्शनियों और सम्मेलनों के माध्यम से कला का विस्तार करना।

Featured Artists

Chirag agrawal

View Profile

Krishna

View Profile

Kamlesh Khare

View Profile

Vivek rawat

View Profile

Ready to Showcase Your Talent?

Join thousands of artists in the Bundelkhand Film Federation.

Register Now